Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पीएम मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल का किया उद्घाटन, 21 अक्टूबर से सवारी कर सकेगी जनता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो भारत में आरआरटीएस के शुभारंभ का प्रतीक है।

मोदी इस मौके पर एक जनसभा को भी संबोधित किया और बाद में बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के दो हिस्सों का उद्घाटन किया। साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच पहले चरण वाले 17 किलोमीटर के कॉरिडोर में पांच स्टेशन हैं - साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला आठ मार्च, 2019 को पीएम ने रखी थी। आरआरटीएस एक नया रेल-आधारित, सेमी-हाई-स्पीड, हाई-फ़्रीक्वेंसी कम्यूटर ट्रांज़िट सिस्टम है जिसे 180 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एनसीआरटीसी को दिल्ली और मेरठ के बीच आरआरटीएस के निर्माण की देखरेख का काम सौंपा गया है। पूरे 82.15 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस को जून 2025 तक चालू करने का लक्ष्य है।