Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

श्रीलंकाई एयरलाइंस ओडिशा के बौद्ध स्थलों पर पर्यटकों को लाने के लिए उड़ानें शुरू करने पर कर रही विचार

Business News: श्रीलंकाई एयरलाइंस ओडिशा के जाजपुर से उड़ानें शुरू करके समृद्ध बौद्ध विरासत का फायदा उठाने पर विचार कर रही है। ओडिशा के जाजपुर में कुछ शुरुआती बौद्ध स्थल हैं जो धर्म के प्रसार के रूप में स्थापित किए गए थे।

श्रीलंकाई एयरलाइंस के अधिकारी बौद्ध स्थलों की यात्रा के लिए श्रीलंकाई पर्यटकों को ओडिशा लाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भुवनेश्वर में थे।

भारत, नेपाल और बांग्लादेश के लिए श्रीलंकाई एयरलाइंस के क्षेत्रीय प्रबंधक वी. रवींद्रन ने पीटीआई वीडियो से कहा कि श्रीलंका आर्थिक संकट से उबर रहा है और एयरलाइंस भारत में और जगहों को जोड़ने पर विचार कर रही है।