Breaking News

MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |   तीसरे चरण का मतदान: दोपहर एक बजे तक 39.92 फीसदी वोटिंग     |   व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर ली रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ     |   अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर एक बजे होगी सुनवाई     |  

श्रीलंकाई एयरलाइंस ओडिशा के बौद्ध स्थलों पर पर्यटकों को लाने के लिए उड़ानें शुरू करने पर कर रही विचार

Business News: श्रीलंकाई एयरलाइंस ओडिशा के जाजपुर से उड़ानें शुरू करके समृद्ध बौद्ध विरासत का फायदा उठाने पर विचार कर रही है। ओडिशा के जाजपुर में कुछ शुरुआती बौद्ध स्थल हैं जो धर्म के प्रसार के रूप में स्थापित किए गए थे।

श्रीलंकाई एयरलाइंस के अधिकारी बौद्ध स्थलों की यात्रा के लिए श्रीलंकाई पर्यटकों को ओडिशा लाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भुवनेश्वर में थे।

भारत, नेपाल और बांग्लादेश के लिए श्रीलंकाई एयरलाइंस के क्षेत्रीय प्रबंधक वी. रवींद्रन ने पीटीआई वीडियो से कहा कि श्रीलंका आर्थिक संकट से उबर रहा है और एयरलाइंस भारत में और जगहों को जोड़ने पर विचार कर रही है।