Breaking News

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान     |   हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया     |   तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 93 सीटों पर हुई थी वोटिंग     |   MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |  

Bengaluru Airport: इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टू से फ्लाइट ऑपरेशंस शुरू

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टू से मंगलवार को फर्स्ट इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशंस की शुरूआत हुई। सऊदी अरब से 212 यात्रियों को लेकर सऊदिया एयरलाइंस की उड़ान एसवी 866 सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर बेंगलुरू के टर्मिनल टू पर उतरी। 

टर्मिनल टू से मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी सऊदिया एयरलाइंस की ही थी।

केआईए 31 अगस्त, 2023 से प्रभावी एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर सभी इंटरनेशनल ऑपरेशन को स्थानांतरित करने की तैयारी कर रहा था। हालांकि बाद में इसे 12 सितंबर, 2023 तक रोक दिया गया था।

एयर एशिया, एयर इंडिया, स्टार एयर और विस्तारा एयरलाइंस बेंगलुरू के टर्मिनल टू से घरेलू ऑपरेशंस जारी रखेंगी। एयर इंडिया और इंडिगो भी टर्मिनल टू से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करेंगी, जबकि इंडिगो टी-वन से अपने डोमेस्टिक ऑपरेशन जारी रखने के लिए तैयार है।