Breaking News

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान     |   हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया     |   तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 93 सीटों पर हुई थी वोटिंग     |   MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |  

बीआरओ ने दो साल में जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रणनीतिक पुल बनाया

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रणनीतिक देवक पुल सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने दो साल में पूरा कर लिया है। बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी के अनुसार, देवक नदी पर बना ये पुल सामरिक और सामाजिक-आर्थिक दोनों दृष्टिकोण से बहुत ज्यादा महत्व रखता है।

इससे सीमा पर सेना को जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित फूलपुर और गुलपुर के गांवों को भी फायदा होगा।

पहले इन गांवों के लोगों को  जलस्तर बढ़ने के दौरान नदी को पार करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर स्थित ये पुल 422 मीटर तक फैला है और इसे 23 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देवक ब्रिज के उद्घाटन की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर हवाई पट्टियों, सुरंगों, पुलों और सड़कों सहित 74 अतिरिक्त परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।