Breaking News

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान     |   हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया     |   तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 93 सीटों पर हुई थी वोटिंग     |   MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |  

अशोक लेलैंड उत्तर प्रदेश में बस बनाने का कारखाना लगाएगी, 1,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

Lucknow: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड उत्तर प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से बस बनाने का कारखाना लगाएगी। इस कारखाने में पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर विशेष जोर होगा। इसके लिए उसने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।

इस साझेदारी के तहत कंपनी लखनऊ के पास बस विनिर्माण के लिये एकीकृत संयंत्र स्थापित करेगी। इसमें पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर जोर होगा। अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा, “राज्य में वैकल्पिक ईंधन वाहनों की बाजार स्वीकार्यता और मांग के आधार पर अशोक लेलैंड अगले कुछ साल में इस नई इकाई में 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बना रही है।” 

कंपनी ने कहा परिचालन शुरू होने के बाद विनिर्माण इकाई से शुरुआत में 2,500 बसों का सालाना उत्पादन होगा। धीरे-धीरे क्षमता बढ़ाते हुए एक दशक में इसे सालाना 5,000 बसों तक ले जाने की योजना है। अशोक लेलैंड का भारत में ये सातवां वाहन संयंत्र होगा। देश में वाणिज्यिक वाहन विनिर्माण में अशोक लेलैंड टाटा मोटर्स के बाद दूसरे स्थान पर है।