Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

‘बिहार में ये कैसी शराबबंदी’? जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत

बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना और पिलाना कानूनन जुर्म है. इसके बाद भी बिहार में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. भारी मात्रा में शराब की बरामदगी होती है साथ ही आए दिन जहरीली शराब पीकर लोगों की मौत का भी मामला सामने आता है. सीतामढ़ी में छठ पर्व के नहाय खाय और खरना के दिन पांच लोगों की मौत के बाद गोपालगंज में भी कथित जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. गोपालगंज के अलग-अलग गांवों में पांच लोगों की मौत हुई है. मरने वाले के परिजन कह रहे हैं कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है वहीं पुलिस मौत की वजह बीमारी बता रही है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने शराब से मौत की बात से इंकार करते हुए कहा कि मौत बीमारी की वजह से हुई है.