Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, मुआवजे की रखी मांग

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा फरीदाबाद में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंचे, इस दौरान वह सरकार की नाकामी पर जमकर बरसे और 40 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग भी रखी साथ ही पीड़ित लोगों से भी मुलाकात की।  

भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद सरकार ने उचित कदम नहीं उठाए, उन्होंने नुकसान का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है, ऐसे में उन्होंने फसलों के नुकसान को लेकर 40000 हज़ार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की और बाढ़ की वजह से जान गवाने वाले लोगों को 4 लाख की बजाए 20 लाख रुपए देने की मांग रखी है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का कहना कि बाढ़ के चलते लोगों को फसलों, पशुधन और घरों का भारी नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि हथिनी कुंड बैराज से 3 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि 2006 में 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, तब भी इतना नुकसान नहीं हुआ था। हुड्डा ने कहा कि 9 साल के दौरान जमकर गैर कानूनी माइनिंग हुई है, जिसके चलते यमुना का रास्ता बदल गया और भारी तबाही हुई। 

उन्होंने कहा अब जो नुकसान हो चुका है, उसकी भरपाई सरकार करें और फसलों के नुकसान को लेकर 15000 प्रति एकड़ की बजाए 40 हजार प्रति एकड़ किसान को दिया जाए, साथ ही जिनके मकानों का नुकसान हुआ है, उनकी भरपाई भी सरकार करें। उन्होंने कहा कि जो लोग जान गवा चुके हैं उन्हें चार लाख की बजाए 20 लाख का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार सो रही है और बाढ़ पीड़ित इलाकों से सरकारी अमला नदारद है।