Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नीतीश कुमार को बड़ा झटका, अली अशरफ ने दिया इस्तीफा

Ali Ashraf Fatmi Resigned JDU: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जेडीयू पार्टी के नेता अली अशफ फातिम ने पार्टी से इस्तीफे के ऐलान कर दिया है। बता दें कि यह घोषणा उन्होंने 19 मार्च मंगलवार को की है।

इस्तीफा वाले पत्र में अली अशरफ फातमी ने लिखा, "मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल युनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया स्वीकृति प्रदान किया जाए।" उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा है। बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी नीतीश कुमार के पास है। कुछ दिनों पहले ही ललन सिंह ने यह पद छोड़ा था और सीएम नीतीश कुमार ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे।