Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पपीता और केले की खेती से मालामाल हुआ युवा किसान

हरियाणा के फरीदाबाद से एक किसान मुकेश यादव की चर्चा चारों ओर हो रही है. किसान मुकेश आज अपने खेतों में सब्जी, फल, दूध आदि से साल के लाखों रुपये कमा रहे हैं. उन्होंने अपनी खेती में अपनी पढ़ाई और सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का भरपूर इस्तेमाल किया है. मुकेश यादव ने नई पीढ़ी के किसान युवाओं को भी खेती से व्यापार करने की सलाह दी है.

फ़रीदाबाद के किसान मुकेश यादव की पहचान आज प्रगतिशील किसानों में की जाती है. मुकेश दो एकड़ में केले और पपीते की खेती से साल में 7 लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. खेती में नए प्रयोग करने की वजह से मुकेश यादव का नाम प्रगतिशील किसानों की लिस्ट की जुड़ गया है. मुकेश यादव ने अपनी शिक्षा और पढ़े लिखने होने का पूरा उपयोग अपने खेती-बाड़ी के अनुभव में किया है. इसके अलावा इंटरनेट का भी भरपूर इस्तेमाल करते हुए न सिर्फ सरकार की कृषि योजनाओं को समझा, बल्कि इनका लाभ उठाते हुए, सरकार के द्वारा दी गई अनुदान राशि से खेतीबाड़ी करने के लिए नए और आधुनिक उपकरण खरीदे, जिससे वो आज अपनी खेती में आसानी से कम मेहनत करते हुए ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर आर्थिक लाभ ले रहे हैं.