Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राजस्थान चुनाव में सीटों पर महिलाओं को महिलाएं ही दे रहीं टक्कर

राजस्थान में चुनाव प्रक्रिया का आज अहम दिन है. राज्य की 199 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 20 महिलाओं को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने 27 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है. इस तरह दोनों में से कोई भी पार्टी प्रतीकात्मक तौर पर ही सही महिलाओं को न्यूनतम 33 प्रतिशत टिकट देने की भी औपचारिकता करती नहीं दिख रही.

राजस्थान की कामां विधानसभा सीट पर पिछली बार बीजेपी जीत हासिल करने में चूक गई थी, लेकिन इस बार उसने कांग्रेस की मजबूत घेराबंदी की है. इस बार कांमा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने नौक्षम चौधरी को उम्मीदवीर बनाया है जबकि कांग्रेस की ओर से जाहिदा खान चुनावी मैदान में हैं.