Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कुल्लू में पैराग्लाइडिंग का ले रही थी मजा, तेज हवा चली और पेड़ में जा फंसी महिला पर्यटक

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित पीज पहाड़ी में इन दिनों सैलानी पैराग्लाइडिंग का मजा लेने आ रहे हैं. लेकिन बीच-बीच में मौसम खराब होने के कारण पैराग्लाइडर्स को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को पीज की पहाड़ी से तीन पैराग्लाइडर पायलटों ने सैलानियों के साथ ढालपुर मैदान के लिए उड़ान भरी तो अचानक मौसम खराब हो गया. जिस कारण पैराग्लाइडर पायलट अपनी दिशा भटक गए.

ऐसे में दो पैराग्लाइडर पायलटों ने तो इमरजेंसी में ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में लैंडिंग कर ली. लेकिन एक पैराग्लाइडर पायलट रास्ता भटक गया और वह महिला पर्यटक संग ढालपुर में ही वन विभाग के कार्यालय के बाहर एक बड़े पेड़ में फंस गए. पैराग्लाइडर और महिला पर्यटक के फंसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस बारे में अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचित किया.

सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पिर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ पर फंसे पैराग्लाइडर के पायलट और महिला पर्यटक को सुरक्षित रेस्क्यू किया. बता दें, इससे पहले भी तेज हवाओं के चलते कई बार पैराग्लाइडर के पायलट अपना रास्ता भटक भटक चुके हैं, लेकिन गनीमत यह रही कि अभी तक कोई भी बड़ा हादसा पेश नहीं आया है.