Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एमपी: महिला ने पति और जेठ की गोली मारकर की हत्या, हाथ में पिस्टल लेकर पहुंची थाने

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी और उसी पिस्तौल के साथ थाने में सरेंडर कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर इंगोरिया में सुबह हुई। मृतकों की पहचान आरोपित महिला सविता के पति राधेश्याम और जेठ धीरज के रूप में हुई है। राधेश्यान की उम्र 41 साल और उसके बड़े भाई धीरज की उम्र 47 साल थी। 

इंदौर के एडीश्नल एसपी ग्रामीण नितेश भार्गव ने बताया कि राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धीरज ने बड़नगर अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपित सविता ने पिस्तौल के साथ सरेंडर कर दिया। 

उन्होंने बताया कि महिला ने पहले अपने पति और फिर अपने जेठ धीरज को गोली मारी। 35 साल की सविता आंगनवाड़ी में काम करती है। शुरुआती जांच में मामला संपत्ति विवाद का बताया जा रहा है।