Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

लोकसभा टिकट मिलने के बाद बीजेपी के आशीष दुबे ने कहा- जबलपुर को विकसित शहर बनाएंगे

Jabalpur: बीजेपी नेता आशीष दुबे ने रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर से लोकसभा टिकट मिलने पर खुशी जताई और कहा कि वे जबलपुर को एक विकसित शहर बनाएंगे। दुबे ने कहा, ''हम समर्पण, प्रतिबद्धता और लोगों के आशीर्वाद के साथ आगे बढ़ेंगे और जबलपुर में विकास कार्य करेंगे।''

बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। नए उम्मीदवारों में जबलपुर से आशीष दुबे, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, ग्वालियर से भरत सिंह कुशवाह, सीधी से राजेश मिश्रा और दमोह से राहुल लोधी शामिल हैं।