Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जो SC के फैसले के बाद संभालेंगे चंडीगढ़ मेयर की कमान

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर मचे घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया है. कुलदीप कुमार ने धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी से पार्षद भी हैं.

कुलदीप कुमार चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता हैं और वार्ड नंबर 26 से पार्षद हैं. चंडीगढ़ में पार्टी को मजबूत करने में कुलदीप कुमार की अहम भूमिका मानी जाती है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ चुनाव में कुलदीप कुमार को मेयर उम्मीदवार घोषित किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के आरोपों पर अपना फैसला सुना दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने कोर्ट के सामने झूठ बोला है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेयर के लिए फिर से चुनाव नहीं होगा. रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से अवैध घोषित किए गए 8 वोटों को कोर्ट ने वैध करार दिया. इन वोटों के वैध करार दिए जाने के बाद चंडीगढ़ मेयर को लेकर पूरा सियासी समीकरण ही बदल गया.