Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कौन थे उद्धव सेना के अभिषेक घोसालकर, मर्डर के पीछे क्या थी वजह

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस घटना के बाद महाराष्ट्र में सियासी बवाल मच गया है. फिलहाल मुंबई की क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई है. आखिर कौन थे अभिषेक घोसालकर चलिए जानते हैं.

40 साल के अभिषेक पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे थे. विनोद को उद्धव ठाकरे का बेहद करीबी माना जाता है. जबकि, अभिषेक घोसालकर को आदित्य ठाकरे का करीबी माना जाता था. अभिषेक घोसालकर ने शुरुआत में सामाजिक कार्य शुरू किया. इसके बाद उन्होंने नगर निगम का चुनाव लड़ा. अभिषेक घोसालकर दो बार मुंबई नगर निगम में नगरसेवक चुने गए. दहिसर में उन्हें एक युवा और ऊर्जावान नेता के रूप में देखा जाता है.