Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

क्या पता कब किसे धोखा दे दें- अखिलेश यादव पर CM योगी आदित्यनाथ का तंज

उत्तर प्रदेश के विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा है और कहा कि क्या पता कब किसे धोखा दे दें. समाजवादी पार्टी के साथ आने के लिए अब कोई भी दल तैयार नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का बजट प्रभु राम को समर्पित है और यह विकास का रोडमैप भी है.

बजट सत्र पर विधानसभा में अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि लोगों का विकास करना हमारा लक्ष्य है. ये बजट प्रभुराम के श्रीचरणों में समर्पित है. ये एक लोककल्याणकारी बजट है. उन्होंने कहा कि सरकार रामराज्य के सपने को साकार करने का पूरा प्रयास कर रही है. हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को समृद्धि की नई ऊंचाई पर पहुंचाना है. हमारी सरकार की ओर से बेहतर रोडमैप के साथ बजट पेश किया गया है.

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने को लेकर सीएम योगी ने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा महान विभूतियों को भारत रत्न से सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त करता हूं. चौधरी साहब का सम्मान कोटि-कोटि अन्नदाता किसानों का सम्मान है. चौधरी साहब ने यूपी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप मे किए गए विकास के प्रयास सराहनीय हैं. किसानों के मामले 2014 के बाद राजनीतिक एजेंडे में आया और इसके पीछे चौधरी साहब की ही देन है.”