Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

भजनलाल के सीएम नाम की घोषणा पर क्या बोले राजस्थान के 'योगी' बालकनाथ

राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। वह सांगानेर से विधायक हैं। शर्मा के नाम की घोषणा भाजपा पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की है।

56 वर्षीय शर्मा ने 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 मतों के अतंर से हराया था। बता दें कि शर्मा चार बार भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान महासचिव भी रह चुके है। भाजपा द्वारा भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री चुने जाने पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई।

राजस्थान के योगी और भाजपा नेता बाबा बालकनाथ ने भी अपना रिएक्शन मीडिया के सामने साझा किया। उन्होंने कहा कि 'हम बहुत सौभाग्यशाली है कि हमें पार्टी ने सेवा करने का मौका दिया। भजनलाल शर्मा बहुत अनुभव है। वे काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं। लगातार 3 बार वे प्रदेश के महामंत्री रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत करते हैं जो उन्होंने कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया।'

बाबा बालकनाथ के अलावा राजस्थान भाजपा विधायक राज्यवर्धन राठौड़, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, भाजपा नेता राजेंद्र राठौर और राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी समेत कई प्रमुख नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की।

भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम चुनने के भाजपा के फैसले को बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने बहुत शानदार फैसला बताया है। उन्होंने कहा, 'जमीनी कार्यकर्ता को मौका मिले इससे अच्छा और क्या हो सकता है। मैं भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं, हमें पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश का विकास होगा और कानून व्यवस्था फिर से बहाल होगी।'