Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कितना बड़ा गैंगस्टर था गाडौली, ऐसे हुई थी जाट बनाम गुर्जर की लड़ाई

संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड पूजा की हत्या के बाद एक बार फिर से उस गैंगस्टर का नाम चर्चा में है, जिसका गुरुग्राम पुलिस ने 2016 में मुंबई के एक होटल में एनकाउंटर किया. हालांकि जांच के बाद गुरुग्राम एसटीएफ टीम के 8 पुलिसकर्मियों को साजिश के तहत संदीप को मारने का दोषी पाया गया और अभी यह केस कोर्ट में चल रहा है. संदीप भले ही कम उम्र में मारा गया हो, लेकिन उसने अपने छोटे से ही समय में बड़े से बड़े गैंग के पसीने छुड़ा दिए थे, जिनमें बिंदर गुर्जर गैंग भी शामिल था.

हरियाणा के गाडौली गांव और भूपेंद्र जाट के घर में संदीप पैदा हुआ था. इसपर करीब 10 कत्ल के अलावा 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे और कई सालों तक यह हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में टॉप पर था. इसके क्राइम को लेकर राजस्थान पुलिस भी परेशान थी, क्योंकि उसका गैंग लगातार बढ़ता जा रहा था और अपराध को अंजाम दे रहा था. इसी को देखते हुए उसके ऊपर करीब सवा लाख रुपये का ईनाम रखा गया था.