Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत, वीकेंड पर मौसम सुहाना

दिल्ली में आज सुबह-सुबह बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है। इसके साथ ही वीकेंड पर मौसम भी काफी अच्छा हो गया है। 

मौसम विभाग (IMD) ने देशभर के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है, इस बीच आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. वहीं कुछ जगहों पर जलभराव से मुश्किलें भी बढ़ गयी और बारिश की वजह से यातायात प्रभावित हो गया है.

दिल्ली-NCR में आज सुबह-सुबह तेज बारिश के बाद एक बार लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, जिससे कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है और कई इलाकों में जाम भी लग गया था. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्‍ली में अगले तीन-चार दिन तक बारिश होने की आशंका है.

दिल्ली और आस-पास के इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की सम्भावना है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है. इसके साथ ही यूपी के 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और अलर्ट जारी किया गया है.