Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जल, भस्म, शृंगार सबके लिए सैंपल…महाकाल के गर्भगृह में पहुंची GSI टीम

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज यानि मंगलवार को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने बाबा महाकाल को प्रतिदिन चढ़ाए जाने वाली भस्म, जल, शृंगार के उपयोग में ली जाने वाली सामग्रियों के सैंपल लिये, जिन्हें लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा. इसकी रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस रिपोर्ट से पता चलेगा कि बाबा महाकाल के शिवलिंग का क्षरण रुका है या नहीं?

आज सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु, जहां बाबा महाकाल का दर्शन पूजन करते रहे हैं, जीएसआई टीम के सदस्य जांच करते देखे गए. वहीं नंदी हॉल, गर्भ ग्रह के साथ ही अन्य जगहों पर भी जीएसआई की टीम पहुंची.कोई बाबा महाकाल को अर्पित किए जाने वाले जल का सैंपल ले रहा था तो कोई उन्हें चढ़ाए जाने वाली सामग्री की जांच कर रहा था.

जीएसआई टीम ने बताया

गर्भग्रह से लेकर नंदी हाल तक चल रही इस जांच को देखकर कुछ श्रद्धालु आश्चर्यचकित भी रहे, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि यह जांच होती रहती है तो श्रद्धालुओं की जिज्ञासा शांत हो गई. जीएसआई टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग के क्षरण की मौजूदा स्थिति को जानने की कोशिश की गई.