Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारत में पहली बार किसान टैक्स दे रहे हैं: कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों का जो कर्ज माफ किया है, उससे मनरेगा मजदूरों को 24 साल तक मजदूरी दी जा सकती थी। राहुल गांधी गुरुवार ने राजस्थान के बीकानेर में कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद राम मेघवाल के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 25-30 सबसे अमीर लोगों का कर्ज माफ कर दिया है। 

राहुल गांधी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसान टैक्स दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान एमएसपी की, युवा रोजगार की और महिलाएं महंगाई कम करने की बात कर रही हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। राजस्थान की बीकानेर सीट से बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने गोविंद राम मेघवाल को मैदान में उतारा है। 18वीं लोकसभा के  लिए राजस्थान में दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।