Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Uttarakhand: गौरीकुंड भूस्खलन की घटना की अपडेट लें के लिए मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने गौरीकुंड भूस्खलन की घटना का अपडेट लिया साथ ही प्रदेशभर में भारी बारिश से हो रहे नुकसान का भी जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और के निर्देश जारी किये.  

 रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में देर रात से भारी बारिश हो रही है, जिस कारण भारी भूस्खलन हुआ जिसमें 19 लोगों की लापता होने की सूचना है। इसके बाद मौके पर SDRF की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन भारी बारिश के कारण रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और प्रदेशभर में बारिश से हो रहे नुकसान के साथ ही गौरीकुंड भूस्खलन की घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही अधिकारियों अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
 
कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने गौरीकुंड में चल रहे राहत-बचाव कार्य में तेज़ी लाने को कहा, साथ ही शासन स्तर से गौरीकुंड क्षेत्र में हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश जारी किये. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि- "आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश में हो रही भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली। बैठक के दौरान गौरीकुंड डाट पुलिया (रुद्रप्रयाग) के समीप भूस्खलन से हुए नुकसान और जिला प्रशासन, SDRF द्वारा जारी राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारियों सहित SDRF की टीमों व स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया, स्वयं भी हर परस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं।"

इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की नदियों के जलस्तर का अपडेट लिया और कहा कि जिन इलाकों में बाढ़ की समस्या आ रही है, वहां राहत बचाव कार्य किये जाये और सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए। उन्होंने कहा कि गौरीकुंड में हादसे पर कहा कि लगातार राहत बचाव कार्य जारी है और लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि गौरीकुंड में एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।