Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Uttarakhand : मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी मुख्यालय में किया ध्वजरोहण, स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनायें

आज देश मना रहा 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, ऐसे में देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह भी मौजूद हैं.

इससे पहले  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और ध्वजरोहण किया, इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को देश की एकता और अखंडता बनाएं रखने की शपथ दिलाई गई. मुख्यमंत्री धामी ने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "समस्त प्रदेशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह राष्ट्रीय पर्व हमें उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण कराता है जिन्होंने माँ भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वीर क्रांतिकारियों के शौर्य, अदम्य साहस एवं अमर बलिदान के परिणामस्वरुप ही आज हम स्वतंत्र भारत में प्रगति के नए अध्याय लिख रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के सपनों के अनुरूप आज सशक्त व शक्तिशाली भारत को मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। जय हिंद!"

 मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना हुए कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के  नेतृत्व  में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मानसून सक्रिय है, प्रदेश में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि से प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने  प्रदेश में अतिवृष्टि से हताहत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है एवं उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।