Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी पुलिस ने बाहुबली विजय मिश्रा की एक अरब से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गैंगस्टर से नेता बने विजय मिश्रा की 1,13,500,000 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। पुलिस ने तीन संपत्तियां जब्त कीं, जिनमें से दो दिल्ली और एक प्रयागराज में थी। भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से विजय मिश्रा ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर संपत्तियां खरीदीं थी। विजय मिश्रा की दिल्ली में दो संपत्तियां थी। पहली नई दिल्ली के सरिता विहार इलाके में कोपिया बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन जिसकी अनुमानित कीमत 70 करोड़ है और दूसरी आनंद लोक के फर्स्ट फ्लोर पर आधुनिक सुविधाओं वाला भवन, जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये है। 

सरिता विहार वाली संपत्ती को विजय मिश्रा ने अपनी पत्नी रामलली मिश्रा, बेटी सीमा मिश्रा और दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम से खरीदी थी। वहीं आनंद लोक के भवन को उसने अपने बेटे विष्णु मिश्रा के नाम से खरीदा था। तीसरी संपत्ति जो 35 करोड़ रुपए की है, वो प्रयागराज जनपद के बाघम्बरी ग्रह संस्थान योजना में भवन संख्या 48 है। ये विजय मिश्रा के दामाद के नाम पर थी, जिसे भदोही पुलिस ने जब्त कर लिया है।