Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तिरूपति को राज्य का पहला मानव दूध बैंक मिला

 रोटरी क्लब ऑफ तिरुपति की तरफ से आंध्र प्रदेश का पहला ह्यूमन मिल्क बैंक लॉन्च किया गया। बुधवार को तिरुपति के सरकारी मैटरनिटी हॉस्पिटल में इसका उद्घाटन किया गया।
बता दें कि पार्थसारथी रेड्डी, अधीक्षक, सरकारी अस्पताल, तिरुपति ने कहा कि "आज हमने तिरूपति में एक ह्यूमन मिल्क बैंक लॉन्च किया है। रोटरी क्लब की मदद से हमने ये उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने मिल्क बैंक के लिए हमें 35 लाख रुपये के उपकरण दिए हैं। इसकी मदद से हम ह्यूमन मिल्क स्टोर कर सकते हैं।"

डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाएं मिल्क बैंक के लिए जो दूध देती हैं, उसे बांटने से पहले उसकी अच्छे से जांच की जाती है। इस बैंक का मकसद उन माताओं को ह्यूमन मिल्क दान करने के लिए मोटिवेट करना है, जिनके पास एक्स्ट्रा दूध है, ताकि उसे जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया जा सके।ए. एस. शशि कुमार, बच्चों के डॉक्टर ने बताया कि हम माताओं से दूध जमा करने के बाद उसकी अच्छे से जांच करने के बाद उसे बांटते हैं। इसका मकसद उन माताओं को दूध दान करने के लिए मोटिवेट करना है, जिनके पास एक्स्ट्रा दूध है। हम उस दूध को स्टोर कर रहे हैं और जरूरतमंद बच्चों को उपलब्ध कराएंगे। जिन माताओं ने दुर्भाग्य से अपने शिशुओं को खो दिया है या जिनकी डिलीवरी फेल हो गई है, वो भी संभावित डोनर हो सकती हैं।