Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गला काटा... वीडियो बनाकर गर्व से वायरल किया, टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर बोले पीएम मोदी

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रैली को संबोधित करते हुए पिछले साल उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने पिछले साल इस्लाम के कथित अपमान को लेकर उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या का जिक्र करते हुए पूछा, "मुझे बताएं कि उदयपुर में क्या हुआ था, क्या आपने इसकी कल्पना भी की थी?" पिछले साल जून में उदयपुर के धान मंडी इलाके में चाकू से दो लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या कर दी और ऑनलाइन वीडियो पोस्ट कर कहा कि वे इस्लाम के "अपमान" का बदला ले रहे हैं।

मोदी ने कहा, जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जिया है, उस राजस्थान की धरती पर इतना बड़ा पाप हुआ। कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं औऱ बिना डर, बिना खौफ के टेलर का गला काट देते हैं और वीडियो बना कर गर्व से वायरल कर देते हैं। कांग्रेस सरकार को उसमें भी वोट बैंक की चिंता सताती है। राजस्थान की वीर धरा की कैसी छवि दुनिया के सामने प्रस्तुत की है। कोई भी तीज-त्योहार राजस्थान में शांति से मना पाना संभव नहीं है। कब दंगे भड़क जाएं, कब कर्फ्यू लग जाए, कोई नहीं जानता।"