Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

काउंटिंग से पहले ऐसे एक्टिव हुईं वसुंधरा राजे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब महज कुछ ही घंटे रह गए हैं. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पूरी तरह से सक्रिय हैं. मतदान के बाद से ही बताया जा रहा है कि उन्होंने जयपुर में डेरा डाला हुआ है. वह लगातार पार्टी नेताओं से मिल रही हैं और अपने करीबी निर्दलीय उम्मीदवारों से भी उनकी मुलाकात-बात जारी है. मतगणना से पहले वह साधु-संतों से भी आशिर्वाद ले रही हैं. आज वह मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए पहुंची हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होने वाले हैं. घोषणा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गतिविधियों को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है. शुक्रवार को वह राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मिलने पहुंची थीं, जहां बताया जा रहा है कि विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. इस मुलाकात से राजनीतिक अटकलें भी लग रही हैं लेकिन अटकलों पर पूर्व सीएम ने कोई टिप्पणी नहीं की है.