Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं, ये हम होने नहीं देंगे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री को कथित शराब घोटाला मामले में पांचवां समन भेजा था और शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस बीच सीएम केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं और उन्होंने अपना जवाब दिया है. उन्होंने समन को गैरकानूनी करार दिया है. वहीं, AAP ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी का समन गैर कानूनी है. कानूनी रूप से सही समन की तामील की जाएगी. उसने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मकसद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करना है और गिरफ्तार करके दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं. इसे हम बिल्कुल होने नहीं देंगे. इससे पहले चार बार सीएम केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर चुके हैं. ईडी ने पूछताछ के लिए 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा, लेकिन वे उसके सामने पेश नहीं हुए.