Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

डलहौजी में डिफेंस पार्क का जबरदस्त क्रेज, रोजाना देखने पहुंचते हैं सैकड़ों पर्यटक

हेलीकॉप्टरों, लड़ाकू विमानों, मिसाइलों और सैन्य उपकरणों की एक पूरी सीरीज हिमाचल प्रदेश के डलहौजी के बीजी पार्क में देखने को मिलती है। इन सबको एक स्कूल कैंपस में बनाए गए डिफेंस पार्क में रखा गया है।युद्ध के दौरान तीनों सेनाओं को जो ट्रॉफी मिलती हैं उन्हें भी यहां रखा गया है। डलहौजी आने वाले पर्यटकों को लड़ाकू वाहनों के सामने तस्वीरें खींचते अक्सर देखा जाता है। कई पर्यटकों का कहना है कि डिफेंस पार्क से युवाओं को सेना में शामिल होने की प्रेरणा मिलती है।

बीजी पार्क का उद्घाटन 15 अक्टूबर 2016 को पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने किया था। आठ सालों में ये पार्क डलहौजी का सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है।