Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

महाराष्ट्र में रार…INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर कब बनेगी बात

महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसता जा रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में अभी तक विपक्षी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात फाइनल नहीं हो पाई है. महा विकास अघाड़ी (MVA) के सीट बंटवारे पर वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने सवाल उठाए हैं. वहीं, महा विकास अघाड़ी की आज बैठक होने वाली थी, जिसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. अब कहा जा रहा है कि बैठक सोमवार को हो सकती है.

प्रकाश अंबेडकर का कहना है कि गठबंधन को बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ उनकी पार्टी की नहीं है. ये जिम्मेदारी सभी सहयोगी दलों की है. प्रकाश अंबेडकर की पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रेखा ठाकुर ने शरद पवार उद्धव और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात को पत्र लिखा है. साथ ही MVA के नेताओं को प्रकाश अंबेडकर पर कोई भी टिप्पणी करने से बचने के लिए कहा गया है.