Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गर्मी बढ़ते ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास सांपों की संख्या बढ़ी

 गर्मी बढ़ने के साथ उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास गांवों में ज्यादा संख्या में सांप दिखने लगे हैं। इस इलाके में रामनगर की 'सेव द स्नेक सोसाइटी' कई साल से सांपों और इंसानों के बीच संघर्ष कम करने के लिए काम कर रही है, ताकि दोनों को बचाया जा सके। गर्मी बढ़ने के बाद से सोसाइटी ने नेशनल पार्क के आसपास के गांवों से 15 से ज्यादा जहरीले कोबरा सांपों को बचाया है। उन्हें वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ दिया गया है।

लोग 'सेव द स्नेक सोसाइटी' के काम की तारीफ करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि सोसाइटी के काम-काज का प्रसार होगा। 'सेव द स्नेक सोसाइटी' में काम करने वालों का मानना है कि उनके काम से सांपों से जुड़ी गलत मान्यताएं और डर दूर होंगे। इससे सांपों को बचाने में मदद मिलेगी।