Breaking News

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमचाल के मंडी, शिमला और सोलन में करेंगी जनसभा     |   आज झारखंड और पश्चिम बंगाल रोड शो करेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा     |   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गाजीपुर में करेंगे रोड शो     |   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काराकाट, बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में NDA उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार     |   पंजाब: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लुधियाना में जनसभा को करेंगे संबोधित     |  

जम्मू कश्मीर: पंपोर की फिजा में महक रही है केसर की खुशबू, कटाई का मौसम शुरू

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में किसानों ने केसर के फूलों को तोड़ना शुरू कर दिया है। पंपोर को बड़े पैमाने पर अपने केसर खेतों के लिए 'भारत की केसर राजधानी' के रूप में जाना जाता है। केसर को दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक माना जाता है। ये एक सुंगधित फूल का एक छोटा सा हिस्सा होता है, जिसकी सुगंध शहद जैसी होती है।

साल की शुरुआत में हुई अचानक बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई थी। इसकी वजह से अपनी फसलों को लेकर किसानों की चिंता भी बढ़ गई थी। हालांकि कृषि विभाग के मुताबिक किसानों की उपज को नुकसान नहीं हुआ है।

बड़ी संख्या में टूरिस्ट केसर के फूलों को देखने के लिए खेतों का रूख कर रहे हैं। वे सेल्फी लेने और तस्वीर खिंचवाते हुए इस नए अनुभव का मजा ले रहे हैं। किसान इस बात से खुश है कि केसर की पैदावर अच्छी हुई है और टूरिस्ट कटाई के मौसम में उनके खेतों में पहुंच रहे हैं।

कश्मीर का केसर दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है। इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये से ढाई लाख रुपये प्रति किलो के बीच होती है।