Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

योगी सरकार के बजट में छुपा है मिशन-2024 में क्लीन स्वीप का सपना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट सोमवार को पेश किया. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए का ऐतिहासिक बजट पेश किया है, जिसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं. योगी सरकार ने अब तक के इतिहास में सबसे भारी-भरकम बजट पेश करके 2024 के लोकसभा चुनावी की सियासी जंग को फतह करने की रूपरेखा तय कर दी है. योगी सरकार ने नौजवानों से लेकर किसानों और महिलाओं के साथ-साथ अपने मूल एजेंडे हिंदुत्व और अपने शहरी कोर वोटबैंक को साधे रखने की कवायद की है

बीजेपी के शुरुआती दौर से ही शहरी मतदाता उसका परंपरागत वोटर रहा है. यही वजह है कि योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बजट के जरिए शहरों के लिए सौगात देकर उन्हें सियासी संदेश देने की कवायद की है. दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में एयरोसिटी के निर्माण का ऐलान किया गया है. 1500 एकड़ में एयरोसिटी का विकास होगा. फ्यूचर एनर्जी पर 4000 करोड़ का एमओयू साइन किया गया है. इस योजना के तहत सेवन स्टार होटल और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा.

बीजेपी को मिल रही जीत में महिला वोटरों की अहम भूमिका रही है. ग्रामीण से शहरी इलाकों तक महिलाएं बीजेपी लिए साइलेंट वोटर के तौर सबसे बड़ा समूह बन गई हैं. हाल ही पांच राज्यों के चुनाव में भी साफ दिखा था कि महिलाओं ने बड़ी तादाद में बीजेपी के पक्ष में वोटिंग किया था. यही वजह है कि योगी सरकार ने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट में महिला मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा है. उसने प्रदेश की निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है. योजना में 2023-2024 में तृतीय तिमाही तक 31 लाख 28 हजार निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया.