Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

छत्तीसगढ़ के एक गांव में 21 साल बाद खुले राम मंदिर के द्वार

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापेंडा गांव में बने इस राम मंदिर के द्वार 21 सालों के बाद खुले हैं। इस मंदिर को नक्सलियों ने बंद कर दिया था। हाल ही में सुरक्षा बलों की मदद से इसके द्वार फिर से खोले गए हैं। लोगों के मुताबिक यहां नक्सलियों का बहुत खौफ था। उन्होंने लोगों को मंदिर में पूजा करने से रोक दिया। इस मंदिर में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की संगमरमर की मूर्तियां हैं जिन्हें फिर से संवारा गया है।

इस ऐतिहासिक मंदिर के फिर से खुलने पर गांव वालों ने खुशी जताई है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से मंदिर के रखरखाव में मदद मांगी है। लोगों के मुताबिक मंदिर का निर्माण 1970 में शुरू हुआ था और इसे पूरा होने में करीब 10 साल लग गए।