Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

MP में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा, छिंदवाड़ा से फिर ठोक रहे ताल

मध्य प्रदेश की सियासत में कमलनाथ कांग्रेस की ओर से सबसे बड़ा नाम हैं. कांग्रेस उनकी अगुवाई में प्रदेश में चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में जुटी है. गांधी परिवार से करीब से जुड़े रहने वाले कमलनाथ को इंदिरा गांधी अपना ‘तीसरा बेटा’ मानती थीं. 2018 के चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद उनकी अगुवाई में सरकार बनी लेकिन दलबदल की वजह से महज 15 महीने में ही यह सरकार गिर गई. एक बार फिर चुनावी बिसात बिछ चुकी है और सबकी नजर इस पर है कि 2020 के दलबदल के बाद क्या कांग्रेस फिर से सत्ता में लौट पाएगी.

कानपुर में 18 नवंबर 1946 को जन्मे कमलनाथ ने 1980 में राजनीति में कदम रखा था. छिंदवाड़ा क्षेत्र कमलनाथ की वजह से जानी जाती है. कमलनाथ ने 1980 के लोकसभा चुनाव में अपनी पहली जीत हासिल की. फिर वह 1984 में चुने गए. इसके बाद 1989 और 1991 के चुनाव में भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल की. 1991 में कमलनाथ केंद्रीय मंत्री बनाए गए. वह पर्यावरण और वन मंत्री बने.