Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वाइब्रेंट गुजरात में रोड़े अटकाती थी केंद्र की कांग्रेस सरकार, 20 साल के सफर पर बोले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गयी थी. लेकिन 20 साल के बाद दुनिया गुजरात की सफलता देख रही है. मुख्यमंत्री के तौर पर ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन अपने गुजरात के लोगों पर अटूट भरोसा था. जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (UPA) से कोई सहयोग नहीं मिलता था. उन्हें धमकाया जाता था. विकास में रोड़े अटकाये जाते थे. इसके बावजूद इस राज्य में निवेश आते थे. यहां बड़े-बड़े होटल नहीं थे, जिसमें लोग रह सके. पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले छोटा सा बीज बोया था. आज इतना विशाल वटवृक्ष बन गया है. वाइब्रेंट गुजरात केवल ब्रांडिंग का आयोजन नहीं है. यह बॉडिंग का आयोजन है. दुनिया के लिए सफल समिट ब्रांड हो सकता है.

उस समय भी घटनाओं का विश्लेषण कर रहे थे. कहा जा रहा था कि गुजरात से व्यापारी पलायन कर जाएंगे. गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर अहमदाबाद में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं.