Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पनाईयुर में बीजेपी का झंडा लगाने को लेकर तनाव, कई पार्टी कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

चेन्नई: तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई के घर के पास एक फ्लैग पोस्ट लगाने को लेकर चेन्नई के पनैयूर इलाके में शुक्रवार को तनाव पैदा हो गया। मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए दावा किया कि ये फ्लैग पोस्ट एक मस्जिद के करीब है।

इसके जवाब में लगभग 100 बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और तनाव बढ़ गया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। कुछ बीजेपी समर्थकों को हिरासत में लिया गया है जबकि मुस्लिम पक्ष से जुड़े ज्यादातर लोग मौके से हट गए।

इसके बाद पुलिस ने इलाके से सत्तारूढ़ डीएमके समेत कई दलों के प्लैग पोस्ट हटा दिए। तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि द्रविड़ मॉडल सरकार को बीजेपी और उनके नेता अन्नामलाई का आगे बढ़ना पसंद नहीं है।