Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बिहार: छपरा में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पथराव से तनाव बढा, अलर्ट पर पुलिस

बिहार के छपरा में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान जुलूस पर असामाजिक तत्वों के पथराव के बाद तनाव बढ गया है। एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम घाटों पर पहुंची और विसर्जन कराया।

बताया जा रहा कि छपरा के नई बाजार में विसर्जन जुलूस के दौरान पूजा समिति के डीजे पर तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था, जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विसर्जन जुलूस निकाला और नई बाजार में दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और एसपी इलाके में मौजूद हैं। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।