Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जनवरी में होगी झारखंड में शिक्षक भर्ती परीक्षा, 26000 पदों पर वैकेंसी

झारखंड में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की तरफ से टीजीटी और पीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है. लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार लाखों युवा कर रहे थे. बता दे कि इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी महीने में होगा.

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से स्कूल 26000 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें टीजीटी, पीजीटी टीचर और प्राइमरी टीचर की भर्तियां होनी है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 15 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था. अब इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख में घोषणा हो गई है.

एग्जाम डिटेल्स

इस वैकेंसी के लिए परीक्षा एक चरण में परीक्षा होगी. सेलेक्शन प्रोसेस के आधार पर एक चरण में ली जाएगी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. अभ्यर्थी जिस विषय, विषय समूह से टीईटी पास होंगे उसी विषय/ विषय समूह में राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक आचार्य नियुक्ति के पात्र होंगे.