Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सरथ कुमार ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा, चुनाव से पहले AISMK ने भाजपा में किया विलय

तमिल एक्टर सरथ कुमार ने अपनी पार्टी ऑल इंडिया समथुवा मक्कल काची (एआईएसएमके) का मंगलवार को बीजेपी में विलय कर दिया। एआईएसएमके पदाधिकारियों और बीजेपी तमिलनाडु के अध्यक्ष के. अन्नामलाई की मौजूदगी में सरथ कुमार ने अपनी पार्टी का भगवा पार्टी में विलय किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करते हुए, कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि देश की एकता और आर्थिक विकास के लिए पीएम मोदी की मदद की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि ये फैसला हमारे लोगों की भलाई के लिए लिया गया है। आम परिवार से आने वाले प्रधानमंत्री मोदी अपनी कोशिश से इस स्तर तक पहुंचे हैं। सरथ ने कहा कि केवल पीएम मोदी ही तमिलनाडु में कामराज का शासन ला सकते हैं। अब आप सभी की आम सहमति के बाद मैंने इस पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया है।

कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी को सत्ता में लाने की अपील की। इससे पहले डीएमके में रहने के दौरान पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा। हालांकि बाद में उन्होंने पार्टी को अलविदा कह कर एआईडीएमके ज्वाइन की। 2007 में उन्होंने खुद की एआईएसएमके पार्टी बनाई।