Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराया, मैच में बने कई रिकॉर्ड

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में कई रिकॉर्ड बने। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। मुंबई इंडियंस ने भी शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वो टारगेट से 31 रन दूर रह गई। एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए। तीसरे नंबर पर खेलने आए अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली।

मुंबई के गेंदबाज SRH के सामने बौने नजर आए। उन्होंने इस तरह से हिटिंग की पूरा मैच एकतरफा कर दिया। अभिषेक शर्मा और क्लासेन ने सात-सात छक्के जड़े। मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वो 20 ओवर में पांच विकेट पर 246 रन ही बना सकी। इस मैच में रिकॉर्ड 38 छक्के लगे और यह पहली बार था जब किसी टी20 मैच में 500 से ज्यादा रन बने।