Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Srinagar: डल झील का सफाई अभियान, आम लोगों के साथ उप-राज्यपाल भी शामिल

श्रीनगर में मशहूर डल झील की सफाई में आम लोगों के साथ जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए। देश भर में सफाई अभियान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद डल झील की भी सफाई की गई। 

जम्मू कश्मीर को "कचरा मुक्त" बनाने के मकसद से एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि ये 'महात्मा गांधी को सही तरह की श्रद्धांजलि'है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य जम्मू कश्मीर के सभी शहरों और गांवों को कचरा मुक्त बनाना है। और यह सुनिश्चित करना है कि नदियों और लेक में कोई गंदगी न करें। इस अभियान में आप सभी का सहयोग पूज्य महात्मा गांधी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"

गोवा के प्रतिभागी कुमार कलानंद मणि ने कहा, "मेरे लिए 'स्वच्छ' के जीवन के दो पहलू हैं। एक भौतिक है और दूसरा उतना ही महत्वपूर्ण शाश्वत, आध्यात्मिक है। आज हमें दोनों प्रकार के 'स्वच्छ'की आवश्यकता है। और मुझे इस पर यकीन है।ये दिन हर प्रकार की 'स्वच्छता' अपनाने का संदेश देगा।"

प्रतिभागी जगमीत कौर बाली ने कहा, "हमारे रिलीजियस बुक में भी मेंशन है कि जो सफाई है,वो निशि ईमान है। उसी के तरह जो स्वच्छता ही सेवा का जो कार्यक्रम है पूरे एक महीने से चल रहा है और कल ये गांधी जयंती के दिन खत्म होगा। लेकिन  इसका मतलब ये नहीं कि हम भूल जाए कि हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ करना है और समाज में योगदान देना है।"

 बता दे कि 'मन की बात' के ताजा एपिसोड में प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे "स्वच्छता के लिए एक घंटा श्रमदान" करने की अपील की थी। महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर इसे 'स्वच्छांजलि' नाम दिया गया था। 

 इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि  "समाज के हरके व्यक्ति, हरके प्रवास से आज मैं निवेदन करना चाहता हूं कि एक दिन नहीं ही, बल्कि जितना अधिक से अधित संभव हो सके, उसी सेवा भाव से अपने आस-पास सफाई में लगाएं। क्योंकि यही सबसे बड़ा सुख है अगले एक वर्ष में हमारा लक्ष्य जम्मू कश्मीर के सभी शहरों और गांवों को कचरा मुक्त बनाना है। और यह सुनिश्चित करना है कि नदियों और लेक में कोई गंदगी न करें। इस अभियान में आप सभी का सहयोग पूज्य महात्मा गांधी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"

 इसके साथ ही स्वच्छता अभियान में भागीदार लोगो का कहना है कि जैसे कि हमारे रिलीजियस बुक में भी मेंशन है कि जो सफाई है,वो निशि ईमान है। उसी के तरह जो स्वच्छता ही सेवा का जो कार्यक्रम है पूरे एक महीने से चल रहा है और कल ये गांधी जयंती के दिन खत्म होगा। लेकिन  इसका मतलब ये नहीं कि हम भूल जाए कि हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ करना है और समाज में योगदान देना है।"