Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

धौलपुर: राजाखेड़ा में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक चालक ने पांच को रौंदा, ननद भाभी की मौत, तीन गंभीर घायल

राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार को एक ट्रक चालक में तेज रफ्तार में अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों को रौंद दिया। दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी ननद भाभी की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई। दूसरी एवं तीसरी दुर्घटना में बुग्गी चालक एवं बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया। ट्रक चालक लोगों को रौंदता हुआ धौलपुर रोड की तरफ फरार हो गया। लेकिन दिहोली पुलिस थाने पर पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। गुस्साएं लोगों ने राजाखेड़ा टाउन चौकी के पास जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा भी किया।

जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक पिनाहट रोड की तरफ से राजाखेड़ा कस्बे की तरफ आ रहा था। ट्रक चालक काफी तेज रफ्तार में ड्राइव कर रहा था। पुराने कोर्ट के पास ट्रक चालक ने पहले एक बुग्गी को टक्कर मार दी। इसके बाद भी उसका कहर थमा नहीं और तेज रफ्तार में कस्बे के मुख्य बाजार में सड़क किनारे खड़ी भाभी ननद को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में 45 वर्षीय पुष्पा पत्नी लक्ष्मी नारायण निवासी पिंडवान एवं 40 वर्षीय कांटा पत्नी बायरल सिंह निवासी बाबरपुर की मौके पर ही दर्दनाक कुचलकर मौत हो गई। इसके बाद तीसरी टक्कर बाइक सवार चाचा भतीजे को मार दी। बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक के तांडव को देख कस्बे में हड़कंप मच गया। कस्बे वासियों की मार्केट में चीख पुकार मच गई। 

घटना की सूचना पाकर स्थानीय राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देकर धौलपुर की तरफ फरार हो गया। घटना को देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साएं लोगों ने टाउन चौकी के पास जाम लगा दिया। मामले को बढ़ता देख भारी तादात में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। उधर ट्रक चालक को दिहोली थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ लिया। दोनों महिलाओं के शब कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। उधर तीनों घायल की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर ग्रामीण अभी भी जाम लगाकर अड़े हुए हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा समझाइस की जा रही है।

रिपोर्ट- राकेश गोस्वामी, धौलपुर