Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क में गर्मी के मौसम में जानवरों के लिए खास इंतजाम

गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क में जानवरों की सुविधा के लिए खास इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क को बाघ, शेर, तेंदुए और हाथी जैसे कई तरह के जानवरों का घर कहा जाता है। चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए यहां बाड़ों में एयर कूलर और हाई प्रेशर वाली फॉगिंग मशीनें लगाई हैं। दरअसल इन फॉगिंग मशीनों के जरिए बाड़ों में टेंपरेचर को कम करने में मदद मिलती है। 

हाथियों जैसे बड़े जानवरों के लिए यहां अलग से जल निकाय बनाए गए हैं। इसके साथ ही गर्मी में डिहाइड्रेशन और स्ट्रेस को दूर करने के लिए खाने-पीने में भी बदलाव किए गए हैं। माना जा रहा है पार्क अधिकारियों की तरफ से उठाए गए ये कदम गर्मी के मौसम में यहां रहने वाले जावनरों के लिए कारगर साबित होंगे। इसके साथ ही यहां आने वाले सैलानी भी आनंद ले सकेंगे।