Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कभी भारत से आजादी की घोषणा, तो कभी एयरफोर्स ने की बमबारी, ऐसा है मिजोरम का इतिहास

मिजोरम में आज यानी 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. नॉर्थ ईस्ट में स्थित इस छोटे से राज्य में 40 सीटें हैं. 1987 में पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद से मिजोरम में कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) की ही सरकार रही है. मुकाबले में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) भी है. 2018 में एमएनएफ ने 26 सीटें जीतीं और सरकार बनाई. जेडपीएम को भी 8 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस 5 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. एमएनएफ के जोरामथंगा मुख्यमंत्री बने. मिजोरम की राजनीति के साथ-साथ इसके इतिहास को भी समझना चाहिए. देश के बाकी राज्यों की तरह इसका इतिहास सीधा-साधा नहीं है. भारत में शामिल होने और फिर राज्य बनने की कहानी में काफी मोड़ हैं.