Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'खिचड़ी' घोटाले के किंगपिन हैं शिवसेना: कांग्रेस नेता संजय निरुपम

कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरुपम ने सोमवार को कहा कि शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत 'खिचड़ी' घोटाले के "किंगपिन" हैं। संजय निरुपम ने दावा किया कि 'खिचड़ी' घोटाले के सरगना संजय राउत हैं।

पिछले हफ्ते ईडी ने कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को 'खिचड़ी' बांटने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए शिवसेना (उद्धव गुट) के लोकसभा उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को नया समन जारी किया था।मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एफआईआर से सामने आया था। 

पुलिस के मुताबिक, कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को 'खिचड़ी' देने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को ठेका देते समय कई अनियमितताएं हुईं। पूर्व शिवसैनिक संजय निरुपम ने 2005 में शिवसेना छोड़ दी। उन्होंने उत्तर भारतीय फेरीवालों का मुद्दा उठाया और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। 2009 में उन्होंने मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।निरुपम 2014 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव हार गए थे।