Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शरद पवार भी बोले- सीट शेयरिंग को लेकर है विवाद

एनसीपी चीफ शरद पवार ने इंडिया गठबंधन में मौजूदा हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन में दरार की बात भी स्वीकारी. उन्होंने कहा कि राज्यों में अलग-अलग परिस्थिति है. पवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी साथ काम करती है, इसका मतलब पार्टियों का मर्जिंग नहीं है. शरद पवार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कुछ पार्टियों की भूमिका उनके राज्यों में ही सीमित है. इंडिया अलायंस में कुछ राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद है इसे नकारा नहीं जा सकता.

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बंगाल को लेकर आज तक चर्चा नहीं हुई. महाराष्ट्र की चर्चा में मैं खुद नहीं करता तो मेरी तरफ से जयंत पाटिल, कांग्रेस के नाना पटोले और यूबीटी के संजय राउत करते हैं. पवार ने कहा कि निपानी लोकसभा को लेकर चर्चा हम कर रहे हैं. अच्छा है की कर्नाटक में कांग्रेस सरकार है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तीन जगह को लेकर एमवीए में चर्चा नहीं हुई. कल इस विषय में एमवीए की बैठक होगी. वहीं, मर्ज की खबरों को शरद पवार ने नकार दिया.