Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Maharashtra: बारामती से ऑटो रिक्शा ड्राइवर लड़ रहे हैं चुनाव, सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार से है टक्कर

महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र में चुनावी पवार बनाम पवार की चुनावी लड़ाई में तीसरे पवार की भी एंट्री हो गई है। 36 साल के ऑटो रिक्शा चलाने वाले शरद पवार इंडियन गिग वर्कर्स फ्रंट के समर्थन से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पुणे कैब एसोसिएशन, इंडियन गिग वर्कर्स फ्रंट ने बारामती के अलावा पुणे, मावल और शिरूर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार खड़े किए हैं।

ऑटो चालक शरद पवार एनसीपी (शरद पवार) के संरक्षक शरद पवार को  आदर्श और प्रेरणा के रूप में देखते हैं। 1988 में उनके दादा ने उन्हीं के नाम पर ऑटो ड्राइवर शरद पवार का नाम रखा था। उसी दौरान शरद पवार दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे। देश की सबसे दिलचस्प सीटों में से एक बारामती पर तीसरे चरण में सात मई को वोट डाले जाएंगे।