Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पटना में क्रेन और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर, 7 लोगों की मौत

Bihar: पटना शहर के कंकड़बाग बाइपास के पास मंगलवार को टेम्पो (सवारी वाहन) और क्रेन की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने ये जानकारी दी। 

पटना पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि मंगलवार सुबह कंकड़बाग बाइपास के पास एक क्रेन और टेम्पो की भिड़ंत हो गई, जिससे टेम्पो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की नजदीकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसने बताया कि घायल व्यक्ति को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने बताया कि क्रेन इलाके में जारी मेट्रो कार्य में शामिल थी। 

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के जारी बयान के अनुसार, नीतीश ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिवारों के लिए हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।